रिपो. अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज:- नगर के श्री रणछोड़ दास मित्तल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों ने विद्यालयों के तथा अन्य विद्यालयों के शिक्षकों का शॉल पहनाकर उनको सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधन समिति के उपाध्याय श्री विनोद कुमार वर्मा, सहायक प्रबंधक रामकुमार वर्मा, आय,व्यय निरीक्षक अजय कुमार शर्मा सम्मानित सदस्य मनोज जैन संचालक गिरधारी लाल वर्मा नगर के पूर्व चेयरमैन राजेश यादव अग्रसेन इंटर कालेज के प्रवक्ता जितेंद्र पाल सिंह चौहान अनिल कुमार अग्रवाल बाल मंदिर के प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह ऋषिराज राम प्रदीप कुमार अन्य के साथ-साथ रणछोड़ दास मित्तल विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षकों का सम्मान देश के लिए द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष में किया गया प्रधानाचार्य संजय सिंह ने सम्मानित सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, और कहा कि यह दिन शिक्षकों के लिये एक महत्वपूर्ण दिवस है।