रिपो. राकेश कुमार
गोधा।शुक्रवार को कांस्टेबल अंकित सैनी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब के पौआ लेकर गोपालपुर पैंठ के पास खड़ा है।तभी मौके पर पहुंच कर अंकित सैनी राजकुमार पुत्र शुखराम निवासी खेड़ा बुजुर्ग को बीस पौआ देशी शराब के साथ पकड़ कर गोधा थाना ले आये।जहां उसके खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया गया है।