सिकंदाराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले कक्षा चार के बच्चे के साथ कुकर्म के मामले में न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्चे के चाचा ने बताया कि उसका भतीजा 23 अगस्त को स्कूल से घर आ रहा था।
डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
सिकंदाराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले कक्षा चार के बच्चे के साथ कुकर्म के मामले में न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
10 वर्षीय बच्चे के चाचा ने बताया कि उसका भतीजा 23 अगस्त को स्कूल से घर आ रहा था। चार नामजदों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ Child abuse कुकर्म कर दिया। इसकी शिकायत जब कोतवाली में तहरीर दी तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मामले में बुधवार को न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।