डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
गोधा थाना क्षेत्र के गांव में बीते कल सुबह वीरपाल सिंह सुबह अपने पशुओं को अपने खेत के किनारे स्थित बम्बे पर करीब समय 12 बजे बांध दिए थे, जिसके बाद से 1:00 बजे खेत पर जाकर देखा तो भैंस नहीं थी, दिन दहाड़े चोर भैंस को चोरी करके ले गए, वहीं 1 माह पहले तीन भैंस और चोरी हुई थीं, जो कि बाद में बरामद हो गयी थीं, इस तरह चोर दिन दहाड़े चोरी करके पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं। पीड़ित ने कल ही गोधा थाने में तहरीर दे दी थी।
गोधा थानाध्यक्ष विपिन कुमार का कहना है, की जांच की जा रही जल्द ही भैंस और चोर को पकड़ लिया जाएगा।