ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
थाना जवाँ क्षेत्र के गांव नगोला निवासी 19 वर्षीय संजना पुत्री गुलाब सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती थी रोजाना की तरह सोमवार की शाम 7:30 बजे लकड़ी बीन कर खाना बनाने के लिए पैदल-पैदल अपने घर आ रही थी जैसे ही वह नगोला रोड पर पहुंची ही थी कि तभी अज्ञात वाहन की टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिसमें कुछ देर तड़पने के बाद युवती की मौके पर मौत हो गई घटना घटित होते ही राहगीर इकट्ठे हो गए।
जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए सूचना पुलिस को दे दी गई जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है थाना प्रभारी ने बताया कि गरीब परिवार है लकड़ी बीन कर खाना बनाने के लिए अपने घर आ रही थी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस की मौके पर मौत हो गई बाहन भाग गया।