डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
थाना टप्पल क्षेत्र के जट्टारी कस्बा में अलीगढ़ पलवल मार्ग पर कमालपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक में टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हदसे के बाद आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।
हदसे के बाद आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। नीरज पुत्र कालीचरन निवासी कमालपुर थाना टप्पल अपने दोस्तों के साथ मंगलवार को जट्टारी कबड्डी देखने गया था।
कस्बा से कबड्डी देखकर देर रात वापस गांव आ रहा था। गांव के रास्ते के निकट किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर मौत हो गई। गांव क्षेत्र के राहगीरों ने उसकी पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे। मृतक दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक के दो बच्चे लड़की रूबी आठ वर्ष, लड़का ध्रुव पांच वर्ष का है। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।