रिपो. अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज :- थाना क्षेत्र के गाँव बरौठा के मील चौराहे से एक व्यक्ति से शुक्रवार को 24 पौआ सहित गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि मामला शुक्रवार का है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश की और मौके पर 24 पौआ बरामद हुए, व्यक्ति ने अपना नाम राजवीर पुत्र कुमारपाल निवासी बरौठा बताया है, जो कि बरौठा मील चौराहे पर खड़े होकर कट्टे में अवैध शराब बेचता था, पुलिस ने राजवीर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।