रिपो. अभिषेक चौधरी
अलीगढ़। थाना हरदुआगंज क्षेत्र में बीते सोमवार को एक किशोरी को बहाने से घर पर बुलाकर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाई थी।
एक महिला की मदद से 13 वर्षीय किशोरी को घर में बुलाकर दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था किशोरी की आबरू लूटने के साथ युवकों पर अश्लील वीडियो बनाकर मुंह खोलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था
थाने में तहरीर दी गई थी। जलाली एक मोहल्ला निवासी पीड़िता की मां ने बताया था शोमवार दोपहर 12 बजे पड़ोस की एक महिला ने उसकी बेटी को सामान मंगाने के बहाने से अपने घर में बुलाया था, जिसे धोखे से एक कमरे में बंद कर दिया जिसमें पहले से ही मोहल्ले के दो युवक मौजूद थे। जिन्होंने किशोरी को डरा धमकाकर दुष्कर्म करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी।
थानाध्यक्ष हरदुआगंज ब्रज पाल सिंह ने बताया उक्त प्रकरण में मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है। तीनो आरोपित आकाश पुत्र जवाहर लाल, राजू पुत्र राजेन्द्र, गिरीश पुत्र जमुनादास निवासी जलाली बस स्टैंड से गिरफ्तार कर तीनों को जेल भी भेज दिया गया है।