ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
अलीगढ़ गांधीपार्क क्षेत्र के धौबी वाली गली में एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। विवाद के चलते पत्नी 15 दिन पहले ही मायके गई थी। तभी से वह तनाव में चल रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया, पुलिस के अनुसार धौबी वाली गली निवासी गौरव (32 वर्ष) पुत्र मुकेश कॉस्मेटिक की दुकान करता था। परिवार में दो बच्चे व पत्नी है। बीते दिनों किसी बात को लेकर दंपति के बीच कलह हो गई। करीब 15 दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी। तभी से गौरव तनाव में चल रहा था। मंगलवार की रात खाना खाकर कमरे में सो गया। तभी देर रात फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बुधवार की तड़के परिजनों की आंख खुली तो शव लटका देख चीख निकल गई। चीखपुकार सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार दुबे के अनुसार घरेलू कलह में युवक आत्महत्या की है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।