रिपो. अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज कस्बे की स्टेट बैंक मैं कनेक्टिविटी फेल होने से ग्राहक परेशान रहे घंटों इंतजार करने के पश्चात दर्जनों ग्राहक बैंक से मायूस लौटते दिखाई दिए वर्तमान में लोग घर पर दैनिक जरूरत के हिसाब से ही पैसे रखते हैं बड़ी जरूरत के लिए बैंक से लेनदेन करते हैं बैंक में सोमवार को कनेक्टविटी फेल होने से ग्राहकों को घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ा।
वहीं बैंक ग्राहकों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा बैंक कर्मचारी से बात की तो उसने बताया के बैंक में कनेक्टविटी सुबह थोड़ी देर से आने के पश्चात चली गई फिर उसके बाद शाम तक बैंक में नहीं आई शाम के समय बैंक ग्राहक बिना लेनदेन किए मायूस होकर वापस लौट गए।