ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
थाना सासनी गेट क्षेत्र के महल्ला विवेक विहार निवासी कपिल भारद्वाज 45 वर्षीय पुत्र हरेंद्र भारद्वाज का शव बुधवार की अपरांत 3:00 बजे भुजपुरा बाईपास महेश्वरी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मृत अवस्था में पड़ा मिला, जहां बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे उनकी नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचा दिया। शोर-शराबा सुनकर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
कार्यवाहक थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अपने पास सुसाइड नोट छोड़ कर गया है। उसमें लिखा है कि मेरी डेड बॉडी को मेरी पत्नी को ना दिया जाए और मेरी मौत का जिम्मेदार मेरे परिवारजनों को ना बनाया जाए। मृतक के पास शराब का पव्वा गिलास मिला है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। सुसाइड नोट के आधार पर सूचना परिजनों को दे दी। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और मृतक की शिनाख्त करते हुए बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था।