रिपो० सुभाष सिंह
पीड़िता बोली पढ़ाई भी बीच में छूटी, स्कूल जाने पर भी करता था परेशान
बुलन्दशहर/जहांगीराबाद। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म का मामला सामने आया, जबरन डरा धमका कर करता रहा दुष्कर्म, रास्ते में आते जाते करता रहा उत्पीड़न छोड़नी पड़ी बीच में पढ़ाई, प्रभारी बोले पीड़िता की तहरीर के आधार पर होगा मुक़दमा दर्ज।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रसूखदार व्यक्ति द्वारा गांव की हीं एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। लोकलाज के डर व पीड़िता कों लगातार डरा धमकाने से अजीज आकार पीड़िता नें तोड़ी चुप्पी परिवार कों सुनाई आप बीती।
पुलिस कों अपनी तहरीर में पीड़िता नें बताया कई वर्षो कर रहा था आरोपी दुष्कर्म व उत्पीड़न।कक्षा 11 की छात्रा हूँ पास हीं एक कालेज में पड़ती थीं लोकलाज व आरोपी के डर व भय की वहज से बीच में छोड़ी पढ़ाई। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार बोले पीड़िता की तहरीर के आधार में मुक़दमा पंजीकृत किया जा रहा हें, सुनिश्चित कर्यवाही अमल में लाई जायेगी । जल्द हीं नाम दर्ज आरोपी कों पकड़ लिया जायेगा।