गाजियाबाद में तैनात सिपाही ने करीब छह साल तक अपनी भाभी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करा दी तो अब उस पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है। केस वापस न लेने पर बच्चों समेत हत्या की धमकी दी जा रही है। एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
सोमवार को गुलावठी क्षेत्र निवासी पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर बताया कि उसका देवर उत्तर प्रदेश पुलिस में गाजियाबाद में सिपाही पद पर तैनात है। आरोपी देवर द्वारा करीब छह साल तक जबरन दुष्कर्म किया गया।
जब उसने विरोध किया तो पति और सास ने उसके ही चरित्र पर सवाल उठाते हुए मारपीट की। 26 जून को उसके द्वारा थाना गुलावठी में आरोपी देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। आरोप है कि इसके बावजूद थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस की शह मिलने के चलते आरोपी सिपाही द्वारा उस पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। केस वापस न लेने पर उसके दोनों बच्चों समेत हत्या की धमकी दी जा रही है।
पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।