रिपो० रिशू कुमार
देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है, आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरे देश से अनोखी तस्वीरें आ रही हैं वहीं स्कूली छात्र - छात्रा भी अपने हुनर और कला के जरिए देशभक्ति की छाप छोड़ रहे हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरे देश में एक से बढ़कर एक आयोजन हो रहे हैं, ऐसा ही एक आयोजन बुलंदशहर जिला के शिकारपुर क्षेत्र माँ भगवती इण्टर कालिज है। यहां कालेज के साढ़े चार सौ छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से भारत का मानचित्र बनाया।
माँ भगवती इण्टर कालिज एवं माँ भगवती इण्टरनेशनल स्कूल में 15 अगस्त को 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया
बुलंदशहर/शिकारपुर। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माँ भगवती इण्टर कालिज एवं माँ भगवती इण्टरनेशनल स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में 15 अगस्त को 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कला और विद्या की देवी माँ सरस्वती के समक्ष विद्यालय के प्रबन्धक कपिल कुमार सिंघल ने दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाया राष्ट्रीय ध्वज को विद्यालय के स्काउट गाइड्स ने गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी। विद्यालय की कोषाध्यक्षा पूर्वी सिंघल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
ध्वजारोहण के उपरान्त सभी बच्चों ने झण्डा गान गाया विद्यालय के प्रागंण में एक विशाल भारत माता के नक्शे पर विद्यालय के बच्चों ने मानव आकृति बना कर उस पर अनेक प्रदर्शर्शन किये इस नक्शे ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया यह अत्यधिक आकर्षण का केन्द्र रहा नन्हें मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की विद्यालय के मैदान में दो विशाल तिरंगों को भी दर्शाया गया।
इस अवसर पर अभिभावक के साथ-साथ मुख्य अतिथि एवं समस्त शैक्षिक स्टॉफ मौजूद रहा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए हर घर तिरंगा को आवश्यक बताया और कहा भविष्य में भी देश में स्वतंत्रता दिवस को जोश के साथ हर घर तिरंगा के साथ ही मनाया जाए कार्यक्रम का संचालन विज्ञान विषय की शिक्षिका कु. रितु शर्मा, ने अपनी मधुर वाणी में किया।