रिपो० रीशू कुमार
बुलंदशहर/शिकारपुर। नगर की जहांगीराबाद चूंगी के निकट शिव मन्दिर पर राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम ने रक्तदान कैम्प लगाया रक्तदान कैम्प में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया रक्तदान कैम्प में देश भक्ति के गीत चल रहे थे रक्तदान कैम्प वाले स्थान को रंग-बिरगें गुब्बारे व फूलों से सजा गया।
रक्तदान कैम्प में रक्त देने आएं सचिन देव, व अंकित राजपूत, ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए हर घर तिरंगा को आवश्यक बताया और कहा भविष्य में भी देश में स्वतंत्रता दिवस को जोश के साथ हर घर तिरंगा के साथ ही मनाया जाएं लोगों को हर 6 महिने बाद रक्त देते रहे रक्त देने के बाद हमारे शरीर में नया रक्त बनना शुरू हो जाता है और हमें एनर्जी मिलनी शुरू हो जाती है।
रक्तदान कैम्प में काफी दूर-दूर से लोग रक्तदान करने आएं रक्तदान करने में राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग गौरक्षा प्रमुख शिवम शिकारपुरिया, अंकित राजपूत, कृष्ण राजपूत, सचिन देव, सोनू राजपूत सभासद प्रत्याशी वार्ड नम्बर 13, भगतसिंह यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तेवतिया, लीलू प्रधान, कुलदीप चौधरी जलालपुर, पिन्टू ब्लॉक प्रमुख पूर्व, विजय कुमार, अरूण सैनी, नितिन सैनी, केशव राजपूत, आदि लोग मौजूद रहे।