बुलंदशहर। चाँदौक फीडर के अंतर्गत आने वाले 109 उपभोक्ताओं पर जेई ने कराया मुक़दमा दर्ज

 

रिपो० सुभाष सिंह

नलकूपों के विधुत मीटर उतार कर उपखण्ड पर रख गये थें उपभोक्ता : अवर अभियंता 

बुलंदशहर/जहांगीराबाद। क्षेत्र के गांव चाँदौक फीडर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं पर नलकूपों के मीटर उखाड़ फेंक गये लोगो मुक़दमा दर्ज, उपभोक्ताओं में रोष, जेई बोले विधुत मीटर उतरना गलत नीति का परिचय। 

विधुत विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुये चाँदौक फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं पर मुक़दमा दर्ज कराते हुये जेई मनोज कुमार ने बताया की पूर्व सभी किसान अपने नलकूपो पर लगे विधुत मिटरों कों उखाड़ कर उपखण्ड पर छोड़कर चले गये थें। उन सभी किसानों पर विभागीय कार्यवाही करते हुये मुक़दमा दर्ज कराया गया हें। 

कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया की अवर अभियंता मनोज कुमार की मिली तहरीर के अनुसार सभी नामदार्ज लोगो पर संबंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया हें।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال