ब्यूरो ललित चौधरी
यूपी के बुलंदशहर में एक गैंगरेप पीड़िता के भाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया है परिवार ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
बुलंदशहर/आहार। बुलंदशहर में एक गैंगरेप पीड़िता के भाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। ये मामला यहां के थाना आहार क्षेत्र के गांव का है।
परिवार का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। इसके साथ ही गले पर भी चोट के निशान है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में लग गई है।
गैंगरेप पीड़िता के भाई का शव मिला
खबर के मुताबिक मृतक युवक की बहन के साथ 13 अगस्त को गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है। पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर में परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
परिवार द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक 20 अगस्त कि सुबह करीब 9 बजे गांव का प्रधान अपने कुछ साथियों के साथ घर पर आया था. ये लोग उनके बेटे को ये कहकर घर से ले गए कि उन्हें रेप केस में कुछ फैसले को लेकर बात करनी है। काफी देर बात जब उनका बेटे घर वापस नहीं लौटा तो पीड़ित परिवार ने तलाश शुरू की, जिसके बाद उसका शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला।
परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित परिवार ने कहा कि उनके बेटे के शरीर पर चोट के निशान थे, गले पर भी चोट थी। परिवार का आरोप है कि पैसे लेने का बहाना बनाकर उनके बेटे की हत्या कर दी गई है वहीं पुलिस ने परिवार की तहरीर के आधार पर 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस इस मामले की तफ्दीश में जुट गई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि थाना आहार क्षेत्र में एक शख्स का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था, परिवार की तहरीर पर संबंधित थाना में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सभी बिंदुओं पर इसमें जांच कराई जा रही है किस तरीके से घटना घटित हुई इसमें फॉरेंसिक टीम भी लगाई गई है। मौके से उन्होंने साक्ष्य एकत्रित किए साथ ही इसमें मेडिकल लीगल सेल से ओपिनियन भी लिया जा रहा है। कल परिवार ने गांव के प्रधान का नाम भी तहरीर में लिख आया है मामले की जांच की जा रही है जो भी इसमें सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।