ब्यूरो डेस्क, बुलंदशहर
बुलंदशहर : स्याना में ट्रैक्टर के नीचे दबने से कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। कोतवाली क्षेत्र के थलईनायतपुर गांव निवासी मांगेराम त्यागी (60) रविवार को ट्रैक्टर लेकर खेत पर जा रहे थे। उसी दौरान चकरोड पर ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। मांगेराम त्यागी ट्रैक्टर के नीचे दब गए। खेतों में काम कर रहे किसानों ने उन्हें बाहर निकाला। स्वजन तत्काल उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वजन के अनुसार हापुड़ ले जाते समय मांगेराम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने जानकारी से इन्कार किया है।
Tags
बुलंदशहर