ब्यूरो डेस्क, बुलंदशहर
बुलंदशहर जिले में मादक पदार्थ व अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस ने 20 अभियुक्तो को 12.275 कि0ग्रा0 गांजा, 400 ग्राम डायजापाम पाउडर व 4,980 नशीली गोली सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानो पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को 15 दिन कस्टडी में जेल भेज दिया है।
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 900 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों जान मोहम्मद पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मौ. फैसलाबाद को 900 ग्राम अवैध गांजा, नसीम पुत्र समीम निवासी मौ. रुकनसराय को एक कि.ग्रा.अवैध गांजा व रोहित पुत्र उमाशंकर निवासी टावर वाली गली मोहनकुटी थाना कोतवाली नगर को एक कि.ग्रा. गांजा सहित गिरफ्तार किया गया जिनके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।
थाना छतारी पुलिस ने 2 किलोग्राम अवैध गांजा किया बरामद
थाना छतारी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र महीपाल सिंह निवासी ग्राम गंगावास थाना छतारी को दो कि ग्रा. अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में मुअसं-275/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।
थाना चोला पुलिस ने 1 किलोग्राम अवैध गांजा किया बरामद
थाना चोला पुलिस द्वारा एक अभियुक्त पूरन सिंह पुत्र खेमा निवासी ग्राम धमैडानारा थाना चोला को एक कि.ग्रा. अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना चोला पर मुअसं-91/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है थाना ककोड पुलिस द्वारा एक अभियुक्त जाहिद उर्फ गन्नो पुत्र कमरुद्दीन निवासी बैर थाना ककोड को 1100 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना ककोड पर मुअसं-215/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।
थाना सिकन्द्राबाद पुलिस ने 2300 नशीली गोलीयां की बरामद
थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा दो अभियुक्तो ललित पुत्र प्रेमचन्द निवासी ग्राम तिलबेगमपुर थाना सिकन्द्राबाद को 1100 नशीली गोली व नवाब पुत्र सबसे अहमद निवासी मौ. काजी वाड़ा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद को 1200 अवैध नशीली गोली सहित गिरफ्तार किया गया जिनके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।
थाना जहांगीराबाद पुलिस ने 1200 नशीली गोलीयां की बरामद
थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा एक अभियुक्त पंकज उर्फ अनूर पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम डूंगरा जाट थाना जहांगीराबाद को 1200 अवैध नशीली गोली सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।
थाना औरंगाबाद पुलिस ने 1100 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद
थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा एक अभियुक्त रवि पुत्र किशोर निवासी मौ. नई बस्ती कस्बा व थाना औरंगाबाद को 1100 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना औरंगाबाद पर मुअसं-270/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।
थाना नरौरा पुलिस ने 980 नशीली गोलीयां की बरामद
थाना नरौरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त वेदप्रकाश पुत्र भरता निवासी पीरपुर थाना नरौरा को 980 नशीली गोली सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना नरौरा पर धारा 8/22बी एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।
थाना डिबाई पुलिस ने 500 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद
थाना डिबाई पुलिस द्वारा एक अभियुक्त विष्णु पुत्र रामगोपाल निवासी दानपुर थाना डिबाई को 500 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना डिबाई पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।
थाना खुर्जा देहात पुलिस ने 300 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद
खुर्जा देहात पुलिस द्वारा एक अभियुक्त समरुद्दीन पुत्र नसरुद्दीन निवासी वाजिदपुर थाना खुर्जा देहात, को 300 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।
थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 1200 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभियुक्त इमत्याज पुत्र मुमताज निवासी मौ. रुकन सराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर को 1200 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।
थाना खानपुर पुलिस ने 1175 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद
थाना खानपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सादाब पुत्र सगीर निवासी मौ. कोटवार्ड कस्बा व थाना खानपुर को 1175 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना खानपुर पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।