ब्यूरो डेस्क, बुलंदशहर
हादसे में क्लीनर की मौत
बुलंदशहर : सिकंदराबाद में एनएच-91 पर बीती रात खड़े कैंटर में ट्रक ने टक्कर मार दी। कैंटर के क्लीनर की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को हायर सेंटर भेजा गया है। खुर्जा के नवलपुरा निवासी महेश कुमार पुत्र किशन कुमार ने बताया कि शनिवार रात उनके कैंटर का चालक राकेश पुत्र जगदीश निवासी फराना खुर्जा देहात, क्लीनर (40) भगवानदास पुत्र रामचंद्र निवासी माता घाट खुर्जा नगर के साथ बुलंदशहर की ओर जा रहा था। हाईवे स्थित सिकंदराबाद-बुलंदशहर मार्ग के वीरखेड़ा गांव के पास कैंटर को सड़क की साइड खड़ा कर क्लीनर भगवान दास टायरों की हवा चेक कर रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने कैंटर को टक्कर मार दी, जिससे भगवानदास की मौत हो गई, जबकि चालक महेश गंभीर रूप से घायल हो गया। महेश को हायर सेंटर में भर्ती कराया गया। चालक ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस ने कैंटर मालिक की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।