बुलंदशहर। शांति के माहौल में सम्पन्न हुआ उपचुनाव : विकास व खुशहाली के लिये डाले उपचुनाव में मतदाओं ने वोट

रिपो० सुभाष सिंह

बुलंदशहर/जहांगीराबाद। गुरुवार को  जहांगीराबाद देहात में प्रधान पद के लिए उपचुनाव हुआ,स्व.प्रधान पत्नी सहित 5प्रत्याशीयों क़ी किस्मत हुई डिब्बे में बंद । पूर्व प्रधान  को निधन होने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। इस सीट पर दोबारा चुनाव कराया गया। जिसमें 6 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया।

 प्रधान पद के उपचुनाव के संबंध में आरओ आलमगीर खान ने बताया कि तीन बूथों पर मतदान कराया गया।तीनो गांवो में मतदाओ क़ी कुल संख्या 1885 थीं। गांव गुचावली, भैय्यापुर, प्रेमनगर भूड़ा के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। समाचार लिखें जाने तक कुल 82.35 प्रतिशत मतदान हुआ।

 


चुनाव के बाद एसडीएम विमल किशोर गुप्ता व सीओ अन्वीता उपाध्याय  की मौजूदगी में मत पेटिकाओं को सील कराकर खंड विकास कार्यालय में रखवाया गया है। चुनाव स्थलों पर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। मतदान शांति माहौल में संपंन हुआ, सभी मतदाओ ने बेखौफ अपने मत का प्रयोग किया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال