बुलंदशहर। ओमवती सरस्वती इन्टर कॉलेज में मनाया गया अमृत महोत्सव

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। नगर के ओमवती सरस्वती इन्टर कॉलेज में मनाया गया अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यालय के प्रबंधक सीपी शर्मा, ने छात्र छात्राओं को तिरंगे के बारे में विस्तार से बताया। 

एवं 13 अगस्त से लेकर 17 अगस्त की अवधि के बीच प्रत्येक छात्र-छात्रा को यह दायित्व सौंपा गया कि हर घर ध्वजारोहण हो मौके पर नरेश कुमार शर्मा, बीपी शर्मा, हरकेश सिंह, रोहित कुमार, योगेश शर्मा, अनुपमा राजौरा, संध्या सिंह, आदि रहे कार्यक्रम का संचालन लव कुश आर्य, द्वारा एवं कार्यक्रम के संयोजक सुमित कुमार, रहे।


बुलंदशहर। उद्योग व्यापार मण्डल न.अ. ने हर घर तिरंगा की रणनीति बनाई गई

बुलन्दशहर। उद्योग व्यापार मण्डल (नरेन्द्र) सिकंदराबाद इकाई की मीटिंग सुख सरोज होटल में हुई जहां पर हर घर तिरंगा की रणनीति बनाई गई और यह भी सुनिश्चित किया गया कि व्यापारी अपने घर के साथ साथ अपने प्रतिष्ठान पर भी तिरंगा लगाएंगे व 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव को उद्योग व्यापार मंडल बहुत ही धूमधाम के साथ बनाएगा। 

इसका आरम्भ करने के लिए सभी अधिकारी एवं सदस्यों ने शपथ ली कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी करणवीर सिंह सिरोही सिकंदराबाद विधानसभा प्रभारी डीके शर्मा सिकंदराबाद नगर अध्यक्ष नवीन राजपूत महासचिव नितिन जैन रजनीश गर्ग दीपक भाटी नवीन सैनी अंकित गोयल प्रवीण सिंघल पायल गौड़ कुसुम बाना सीमा जैन कमल जैन सचिन सैनी अमन वर्मा यश जैन अंकित गर्ग पवन जैन योगेंद्र गर्ग रॉकी अंकित जैन रजत सिंघल सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال