ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
थाना रोरावर क्षेत्र के शाह जमाल तेलीपाडा निवासी 20 वर्षीय सलमान पुत्र शमीम मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था मंगलवार की अपरांत 4:00 बजे घर से निकल कर मोहल्ले में घूमने के लिए निकला तभी अचानक ठोकर लग गई जिससे वह जमीन पर गिर गया आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की मां आमना ने बताया कि पांच भाइयों में सबसे छोटा था एक भाई की कुछ महीनों पूर्व एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है बिना पुलिस को बताए परिवारी जन शव को घर ले गए।
,,,"विज्ञापन",,,
पाव, बर्गर, पिज़्ज़ा बेस और कुलचा उपलब्ध है,
आपके अपने पतंजलि आरोग्य केन्द्र पर,
पता: डॉ भगवती प्रसाद वाली गली, जवाहर चौक, हरदुआगंज,अलीगढ़
संपर्क सूत्र : 9870836296