आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एस पी जी सी एवं एटरनल जीनियस वन संस्था ने युवाओं के हृदय में राष्ट्रभक्ति जागृत करने के लिए किया साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
भारत को विश्वगुरु के रूप में पुनः स्थापित करने के लिए भारत के युवा विभिन्न क्षेत्रों में आगे आकर करें राष्ट्र का नेतृत्व - शकुंतला भारती
पश्चिमी सभ्यता को अपनाने की भेड़चाल से हटकर वैदिक संस्कृति को अपनाना प्रारम्भ करें भारतीय युवा - कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैनाअभिमन्यु की तरह गर्भधारण के समय से ही दें मातृशक्ति अपने बच्चों को रामायण और श्रीमद्भागवतगीता की शिक्षा - आशु सिंघल
वैदिक संस्कृति और भारतीय सभ्यता को बढ़ावा देने के क्रम में एस पी जी सी एवं एटरनल जीनियस वन संस्था ने लेमन ट्री होटल मैरिस रोड़ अलीगढ़ में आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में "सत्यम शिवम सुन्दरम्" नामक निःशुल्क नृत्य, गायन, कविता, योग एवं ताइक्वांडो के साँस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय शकुंतला भारती, पूर्व महापौर भारतीय जनता पार्टी ने भगवान श्रीगणेश के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शरद गुप्ता, कुमार संभव महाप्रबंधक लेमन ट्री होटल, जॉनी फोस्टर, अनिल नवरंग, डॉ धीरेन्द्र सिंह, संदीप जैन, पूनम सारस्वत, अलीगढ़ रत्न अर्चना फौजदार, धर्मेंद्र चौधरी, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनिया मित्तल, गौरी पाठक, राजकुमारी नायक, प्रमोद तिवारी, सोनिका सिंह, अभय शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, डॉ मनोज कुमार यादव,
अनूप कुमार सक्सैना, सचिन अग्रवाल, कुँवर आरिफ अली, रजनी रावत, इर्शाद अली, विवेक वार्ष्णेय, अनुज भारद्वाज, सत्यवीर सिंह, पवन कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। आयोजन में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिन्हें संस्था द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही संस्था ने 551 श्रीमद्भागवतगीता निःशुल्क वितरण करने का लक्ष्य भी पूरा कर लिया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डबल ए ब्रदर्स कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना एवं आशु सिंघल ने बताया कि देशभक्ति गीतों पर आधारित साँस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही संस्था के सदस्यता अभियान में भाग लेकर संस्था से तीन सौ नए सदस्यों को जुड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संध्या रावत, अग्नेश यादव, प्रभांशु सक्सैना, माधव ठाकुर एवं मंदीप कौर आदि को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सनातनी योद्धा की उपाधि के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सिंगर आयुष सक्सैना, आर्टिस्ट मिंटू डागौर, ललित कुमार, जीत गोविंद सरकार, युक्ति वार्ष्णेय, शिवानी सक्सैना, मोनिका गुप्ता, के एम भारद्वाज, सिंगर आशीष कुमार, अन्नू बघेल, विष्णु कुमार, आकाश शर्मा, आकाश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।