ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
एटरनल जीनियस वन संस्था ने मासूम सवाल फिल्म में सैनिटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण का चित्र लगाने का किया विरोध - फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक के विरुद्ध अलीगढ़ से उठाई कार्रवाई की माँग।
शुक्रवार को रिलीज हुई निर्देशक संतोष उपाध्याय एवं निर्माता रंजना उपाध्याय की फिल्म "मासूम सवाल" के सामने आए पोस्टर में सैनिटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर बनी नजर आ रही है जिसके विरोध में एटरनल जीनियस वन संस्था ने थाना सासनी गेट अलीगढ़ में थाना प्रभारी पंकज मिश्रा जी से निर्माता एवं निर्देशक के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की।
पहले भी कई फिल्मों में सनातन धर्म की वैदिक परम्पराओं एवं हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाया गया है, बात हो ओह माय गॉड की, पीके की, ब्रह्मास्त्र की, तांडव की या फिर काली की... ऐसी ही और भी अनगिनत फ़िल्मों में हमारे सनातन धर्म एवं देवी-देवताओं का अपमान किया गया है।
दिन प्रतिदिन ऐसे निर्माता और निर्देशक की हिम्मत बढ़ती ही जा रही है क्यूंकि उनको लगता है कि हिंदू सहिष्णु हैं कुछ दिन विरोध करेंगे और बाद में परिवार के साथ थियेटर में जाकर फ़िल्म देखने पहुंच जाएंगे कि आखिर ऐसा क्या था फिल्म में जिसके कारण इस फिल्म के पीछे इतना बवाल हुआ। अपनी फिल्म की टी आर पी के लिए यह लोग इस तरह से सनातन धर्म का अपमान करने का कोई ना कोई नया तरीका अपनी फ़िल्मों में अपनाते हैं। संस्था के
संस्थापक डबल ए ब्रदर्स कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना एवं आशु सिंघल ने कहा कि अब भारतवर्ष के सभी सनातनी जागरूक हो चुके हैं, वो ऐसी फिल्मों को देखने तो क्या गूगल पर सर्च करने भी नहीं जाएंगे। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने एटरनल जीनियस वन संस्था के सभी सदस्यों को जांच के उपरान्त उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सिंगर आयुष सक्सैना, संगीतज्ञ अरुण खरे, रविकांत गोस्वामी, सुनील कुमार, टिंकू वार्ष्णेय, विष्णु कुमार, दीपू सोनी, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।