रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बे में संचालित अर्धसरकारी अग्रसेन इण्टर कॉलिज में छात्रों से वसूले जा रहे एक हजार रुपये की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने व प्रकरण कैमरे की नजर में आने पर छात्रों को बुलाकर रुपये तो वापस कर दिए गए लेकिन मुख्यमंत्री पोर्टल (आईजीआरएस) पर दिए गए निस्तारण से अभिभावक ने नाराजगी जताई है।
आईजीआरएस पर दी गई आख्या। |
बता दें कि नए सत्र के दाखिले की प्रकिया चालू हैं जिसको लेकर कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए छात्रों की लाइन लगी हुई है। वहीं हरदुआगंज के अग्रसेन इंटर कॉलेज में छात्रों से अवैध तरीके से लिये जा रहे एक हजार रुपये की शिकायत चर्चा का विषय बन गई थी। अभिभावक की शिकायत पर चौकन्ने हुए अध्यापकों ने आनन फानन उगाही की रकम लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। शिकायतकर्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत का अधूरा निस्तारण मिला है। छात्रों से अवैध उगाही करने के जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
छात्रों की दी जा रही थी यही रशीद |
आईजीआरएस पर समय सीमा को देखते हुए सभी शिकायतकर्ताओं से बात करके शिकायत का निस्तारण कर दिया है। कमेटी जांच कर रही है, दोष पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
डीआईओएस - जय प्रताप सिंह