रिपो. अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज :- कस्बा व क्षेत्र में आवारा घूम रहे गोवंश की बढ़ती तादाद लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रही है इसके चलते सड़क पर हादसों का डर बना रहता है रात होते ही यह पशु सड़क के बीच में आकर डेरा डाल देते हैं जिससे दो पहिया वाहन चालक इन से टकराकर जख्मी हो जाते हैं।
बता दें कि शनिवार की शाम अतरौली की तरफ से आ रही मारुति वेन गोवंश टकराने से बाल बाल बच गई इससे एक बड़ा हादसा भी हो सकता था इन दिनों कस्बा क्षेत्र में आवारा गोवंश की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है यह आवारा गोवंश किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाते ही हैं वहीं शाम ढलते ही यह गोवंश बीच रोड पर झुंड बना कर बैठ जाते हैं जो के हादसों का कारण बन जाते हैं तेज गति से आ रहे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो जाता है और कभी कभी जान से भी हाथ धो बैठता है गोवंश की बढ़ती संख्या हरदुआगंज थाने से लेकर बेरामगढ़ी तक एक साथ रोड पर घूमते हुए झुंड की तरह दिखाई देते हैं।
जहां योगी सरकार ने हजारों गोवंशों के लिए गौशाला बना रखी है, इसके बावजूद भी सैंकड़ो की संख्या में गोवंश आवारा घूमकर, बड़े हादसों को न्योता दे रहे हैं।