रिपो. अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज :- हरदुआगंज उपमंडी के पीछे मिले कासिमपुर पावर हाउस कर्मी की मौत हार्ट अटैक से होना आया है। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम में यह उजागर हुआ है। उसके शरीर पर कोई चोट भी नहीं आई है। बता दें की 59 वर्षीय भगवती सिंह मंगलवार से गायब थे। उनका शव बुधवार शाम हरदुआगंज गल्ला मंडी के पीछे मिला था। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम पर परिवार में शव को लेकर विवाद हो गया। पुलिस के दखल पर मामला शांत हुआ।