डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
सभा में मौजूद रहे सदस्य। -
हरदुआगंज श्री बालाजी मंदिर पर दिन शुक्रवार को श्री गणेश चतुर्थी मेला की अंतिम सभा का आयोजन किया गया जिसमें समिति अध्यक्ष द्वारा गणेश चतुर्थी के पर्व पर निकलने वाले मेले की रूपरेखा भी तैयार की गई है।
हरदुआगंज। आगामी पर्व श्री गणेश चतुर्थी को लेकर हरदुआगंज कस्बे के पुराना तांगा स्टैंड स्थित श्री बालाजी मंदिर पर श्री बालाजी बाल भक्त सेवा समिति के तत्वधान पर होने वाले श्री मंगलमूर्ति सिद्धिविनायक महोत्सव 2022 को लेकर अंतिम सभा का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभा का संचालन समिति अध्यक्ष विवेक कुमार ने किया। अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि उनकी समिति पिछले 9 वर्षों से कस्बे में श्री गणेश मेला निकालती आ रही है। पिछले 2 वर्षों कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम बहुत सूक्ष्म रूप में हुआ था परंतु इस वर्ष पाबंदियां हटने के बाद श्री गणेश मेला बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ निकाला जाएगा। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विवेक कुमार, शिवम शर्मा, योगेश शर्मा, गौरव शर्मा, आर्यन दीक्षित, शिवम, भूपेंद्र कुमार, विपिन कुमार, आशूू, शौकीन, भारत आदि मौजूद रहे।
—: कार्यक्रम की रूपरेखा :—
दिनांक : 31.08.2022, दिन : बुधवार
श्री गणेश स्थापना ........... (प्रातः 09 बजे)
फूल बंगला दर्शन व
महाआरती ................. (सायं 08 बजे)
दिनांक : 06.09.2022, दिन : मंगलवार
श्री गणेश भव्य शोभायात्रा ...... (सायं 06 बजे)
(मेला प्रारंभ स्थान : श्री बालाजी मंदिर पुराना तांगा स्टैंड)
श्री गणेश!