ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
थाना व कस्बा बरला निवासी कालीचरण ने 6 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री 25 वर्षीय विमलेश की शादी कस्बा सादाबाद निवासी अनिल कुमार के साथ थी। आरोप है कि शादी के दो साल बाद ही उसके ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए परेशान करना शुरू कर दिया।
मृतका के पिता कालीचरन ने बताया कि इस बाबत कई बार गांव में उसके घर पर पंचायत भी हुई। मगर वह लोग अपनी करतूतों से बाज नहीं आये। उन्होंने बताया कि अनिल शराब पीकर लड़की के साथ आए दिन मारपीट करता था, जब बेटी को ज्यादा प्रताड़ित करने लगे तो विमलेश को वह अपने घर बुला लाए यह माह से विमलेश घर पर ही रह रही थी कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। घर के सदस्य उसे काफी समझाते थे। गुरुवार की दोपहर उसने कमरा बंद कर गाटर के कुंदे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। जब वह कमरा बंद कर फांसी लगा रही थी। उस समय उसकी बेटी 4 वर्ष लाडो और 2 वर्ष का बेटा अभय साथ था। फांसी लगाते हुए अपनी मां को बेटी लाडो ने देखा तो वह चीख चीखकर मां से यही कहती रही कि मां फांसी मत लगाओ, जान मत दो मेरा और भाई का क्या होगा, मगर वह फांसी पर लटक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।