ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
अलीगढ़ : राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य भरत तिवारी एवं प्रदेश महासचिव ओमेश चौधरी के नेतृत्व में दो गंभीर मामलों में श्रीमान राष्ट्रीय महामंत्री महोदय भारतीय जनता पार्टी माननीय श्री सुनील बंसल जी को ज्ञापन दिए जाने की खबर मिलते ही प्रशासन ने नजर बंद कर दिया।
पहला मामला निखिल पुत्र स्वर्गीय महेश चंद शर्मा ग्राम बरोठा हरदुआगंज अलीगढ़ के गांव के ही दबंगों ने सुभाष कुमार, बंटी, पुनीत, प्रेमपाल, सुरेश, अर्जुन, ओमबीर, अमन व सचिन ने पहले पूरे परिवार को मारा पीटा। फैसला होने के उपरांत निखिल को एक बंद कमरे 4 महीने 6 दिन तक बंधक बनाकर रखा नशे के इंजेक्शन लगाए, बुरी तरह से मारा पीटा, पेशाब तक पिलाया गया।
दूसरा मामला खेड़िया गुरुदेव से पीड़ित की नाबालिग बेटी को गांव का ही युवक धमकी देकर 19 जुलाई 2022 को विद्यालय के बीच से अपहरण कर ले गया परंतु अभी तक प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं जुटाई पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की गई। इस दौरान दीपक कश्यप, गुड्डू नाथ योगी, अजय कुमार सिंह, डोरीलाल, अमित वार्ष्णेय, विशाल चौधरी, अमित चौधरी एवं अन्य उपस्थित रहे।