यूपी। देशभक्ति को रोजगार से न जोड़े सरकार : जयन्त चौधरी

 

ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

बुलंदशहर। सदर विधान सभा के शाहपुर गांव में राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयन्त चौधरी दोपहर दो बजे युवाओं से संवाद करने पहुंचे। उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के जख्म कुरेदे। जयन्त ने कहा कि सरकार को देशभक्ति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। 

अग्निपथ योजना सभी को समझ आ रही, लेकिन केंद्र सरकार को नहीं। देश पर कुर्बान होने वालों की पेंशन में कटौती कर भाजपा देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत करना चाहती है। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। मंत्री, सांसद और विधायकगणों की सुरक्षा और ठाठबाट में खर्च होने वाले धन में कटौती होनी चाहिए। व्यापारीकरण का चश्मा लगाकर अग्निपथ योजना थोपी जा रही है। 

रालोद अध्यक्ष ने कहा कि चार साल बाद जब युवा लौटकर आएंगे तो अंतरकलह होगी, जिस युवा को देशसेवा का मौका मिलेगा वह चुप रहेगा, लेकिन 70 फीसदी जिन्हें निकाला जाएगा वह घर नहीं बैठेगा। वह नौजवान सड़कों पर उतरेगा।

उन्होंने अग्निपथ योजना को धरातल पर उतारने से पहले किसी की सलाह नहीं लेने का आरोप मढ़ा। कहा कि सांसद और सेना के सबसे बड़े अफसर वीके सिंह तक से भी सलाह नहीं ली गई। मेरे फूफा सिंधू मेजर जनरल हैं, अनुभवी हैं।  किसानों और युवाओं से न सही, लेकिन लेकिन जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए खून बहाया है एक बार उनसे सलाह लेते तो पता चलता कि इसमें कितनी खामियां हैं। 

चेतावनी दी कि रालोद को भले ही राजनैतिक हानि हो, मैं चुनाव हार जाऊं लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे। किसान तीन कृषि कानून के विरोध में हुए आंदोलन की तरह अग्निपथ के खिलाफ भी एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें राजनीतिक नुकसान उठाना पड़े लेकिन वे अग्निपथ योजना विरोध नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने चेताया कि सरकार देशभक्ति से रोजगार को न जोड़े। 16 जुलाई को इस दिशा में अहम फैसले लेने की बात भी जयन्त ने कही।


बुलंदशहर। चोर्टेड एकाउंटेड की पत्नी महक का खुर्जा नहर में मिला शव

बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा देहात क्षेत्र के सैंडा फरीदपुर के निकट से गुजर रही नहर में बुधवार को एक महिला का शव मिला था। पुलिस ने आस-पास के लोगों से शिनाख्त कराई थी लेकिन महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। 

अनूपशहर के चार्टेड एकाउंटेंट प्रशांत वाष्र्णेय की पत्नी 25 वर्षीय महक मंगलवार की शाम दो माह के बच्चे को छोड़ कर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। काफी तलाशने के बाद गुमशुदी अनूपशहर कोतवाली में दर्ज कराई थी। स्वजन ने खुर्जा नहर से मिले शव की शिनाख्त महक के रूप में की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव स्वजन के सिपुर्द कर दिया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال