ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
थाना मडराक क्षेत्र के गांव हाजीपुर चौहट्टा निवासी रजत (14 वर्षीय) पुत्र रामवीर सिंह गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चला गया इसी दौरान वहां मौजूद अतुल (13 वर्षीय) पुत्र बिल्लू व होडल पुत्र चंद्रपाल ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसके कैंची घोंप दी, घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में घायल रजत को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, घटना होने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। रजत ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।