थाना लोधा । क्षेत्र के गांव करसुआ के वृद्ध जसवंत शर्मा (60) रविवार रात करीब 10 बजे अपने खोखे को बंद कर रहे थे वहीं कुछ लोग पास में ही खड़े थे तभी गांव अंडला की तरफ से तेज गति से हिलती डुलती बोलेरे आती दिखाई दी तभी खोखे पर खड़े लोग एक साथ बोले भागो इतना कहते ही लोग भाग छूटे खोखा बंद कर रहे वृद्ध चपेट में आ गये कार आगे जाकर मिट्टी के ढेर पर रुक गयी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी कार को चालक सहित हिरासत में ले लिया और वृद्ध को जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम दिनेश कुमार उर्फ गोटी पुत्र रामजी लाल बताया चालक गांव से कार को बुकिंग में लेकर जा रहा था चालक को नशे में बताया गया। मृतक के परिवार में पत्नी और तीन बेटे विवाहित हैं और खेती के अलावा चाय का खोखा चलाते हैं। थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़