ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
जिला मथुरा के थाना राया के गांव ढकू सूरज निवासी रामफल ने अपनी पुत्री रचना उर्फ सपना देवी (28 वर्षीय) की शादी 13 वर्ष पूर्व थाना मडराक क्षेत्र के गांव छारी निवासी हरेंद्र के साथ धूमधाम से की थी, कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा उसके बाद ससुराली जन रचना को प्रताड़ित और उसके साथ मारपीट करने लगे तो परिजन रचना को अपने साथ घर ले गए और उसके बाद ससुरालीजन उसे 8 साल तक बुलाने नहीं पहुंचे, रचना के परिजनों ने रिश्तेदारों और बुजुर्गों की पंचायत करा कर दो माह पूर्व रचना को हरेंद्र के साथ भेज दिया। रविवार की शाम रचना के साथ ससुरालियों ने मारपीट करते हुए उसके खाने में कुछ विषाक्त पदार्थ मिलाकर दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है रचना के पिता ने ससुराली जनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हरेंद्र को हिरासत में ले लिया है पुलिस पूछताछ व जांच में जुटी हुई है।