अलीगढ़ डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव शंकरगढ़ निवासी किसान थानसिंह 50 वर्षीय खेत में धान की रोपाई हेतु खेत पर गया था, इसी दौरान आवारा सांड ने किसान पर हमला कर दिया, जब तक किसान अपने आप का बचाव करता लेकिन सांड लगातार किसान को उठा उठाकर पटकता रहा जिससे किसान अधमरा हो गया, खेतों पर कार्य कर रहे गांव के अन्य किसानों की नजर पड़ी तो वह सांड से किसान को बचाने के लिए दौड़े, किसानों ने सांड को भगाकर घायल किसान को एम्बुलेंस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भेजा तथा घटना की जानकारी घायल किसान के परिजनों को दी, अस्पताल के डाक्टरों ने किसान को मृतक घोषित कर दिया, किसान की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।