ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
थाना सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला सराय मोहन सिंह निवासी गोविंद मोहता (43 वर्षीय) पुत्र महेश नारायण हार्डवेयर का कारोबार करते थे, कुछ दिन से हार्डवेयर कारोबारी इन दिनों डिप्रेशन में चल रहे थे, हार्डवेयर कारोबारी का एक बेटा है और दूसरी पत्नी से एक बेटी है, लेकिन परिजनों द्वारा साफ नहीं किया गया कि वह डिप्रेशन में क्यों चल रहे थे, रविवार की रात्रि उन्होंने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुबह परिजन जागे और काफी देर तक गोविंद नहीं जागे तो उन्हें देखने के लिए उनके कमरे में अंतर तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई गोविंद फांसी के फंदे पर लटके हुए थे की पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस आत्महत्या के मामले की जांच में जुटी हुई है।