रिपो. अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज :- पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए पौधों का होना अति आवश्यक है। यदि पौधे रहित पृथ्वी होगी तो निश्चित रूप से हम तमाम बीमारियों के शिकार हो जाएगें और दूषित पर्यावरण के कारण धरती पर जीवन ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक को चाहिए कि वर्ष में एक पौधा अवश्य लगायें और उसका कम से कम एक वर्ष तक अपने बच्चे की तरह लालन पालन करें।
यह विचार 33/11 केवीए विद्युत उपखंड हरदुआगंज पर पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान बिजलीघर के समस्त स्टाफ ने प्रकट किए। उन्होंने पौधों को धरती का श्रंगार और मानव जीवन का उपहार बताया। इस दौरान बिजलीघर में छायादार पौधे लगाए गये। स्टाफ ने बताया कि आने वाले समय में और भी पौधारोपण किए जायेंगे। जिससे लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा सके।