डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज :- कस्बे के जवाहर चौक के पास गुरुवार की रात 9:30 बजे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक घायल बैल को देखा जो बुरी तरह घायल था, किसी ने पैनी नोक वाली धातु मारकर उसे घायल कर दिया था, जो कि पूरे बाजार में तड़पता घूम रहा था। जिसे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बमुश्किल पकड़ कर उसकी मरहम- पट्टी अपने खर्चे पर कराई।
जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, शिवम हिन्दू, ललित मोहन शर्मा, योगेंद्र कुमार, शशांक शर्मा, व अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।