वसूली को बताया शिक्षा का अधिकार कानून का उल्लंघन प्रधानाचार्य और प्रबंधक समिति पर की कार्रवाई मांग को लेकर दिया प्रभारी डीआईओएस को ज्ञापन अग्रसेन इंटर कॉलेज में प्रवेश से पहले अग्रवाल शिक्षक समिति के नाम पर ₹1000 की रसीद अलग से काटी जा रही है इस समिति का अग्रसेन इंटर कॉलेज का कोई लेना देना नहीं, वहीं भाकियू नेता व हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी इंटर कालेज में जमकर हंगामा किया है।
रिपो. अभिषेक चौधरी
शिवम हिंदू व प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन डॉक्टर शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा बच्चों के साथ हो रही अवैध वसूली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर प्रबंधक समिति यह कह रही है,
कि बिल्डिंग या बिजली पानी का ऊपर से कोई पैसा नहीं आ रहा है इस चीज के लिए पूर्व छात्र तैयार है जैसे कि हमारे बड़े भाई विजय शेखर जी कर रहे हैं, और करेंगे भी और पूर्व छात्रों को आमंत्रित करो हमारे पूर्व छात्र कॉलेज में अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने की सोचते हैं।
प्रबंधक समिति उनसे मिले जिन बच्चों का पैसा जमा हो चुका है उसको अग्रवाल शिक्षक समिति लौटाने का काम जल्द से जल्द करें।