ब्यूरो चीफ, अलीगढ़
अलीगढ़ के ब्रांड कहे जाने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी, रियलस्टेट व्यवसायी एवं शेखर सराफ मेमोरियल हॉस्पिटल के संस्थापक सुमित सर्राफ जी को एटरनल जीनियस वन संस्था ने राधेकृष्ण की तस्वीर देकर सम्मानित किया एवं 50 से भी अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर गरीब और असहाय लोगों का इलाज करने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एटरनल जीनियस वन संस्था के संस्थापक डबल ए ब्रदर्स कृष्णभक्त अभिषेक सक्सैना एवं आशु सिंघल जी ने कहा कि सुमित सर्राफ जी वर्षों से अलीगढ़ को एक नई पहचान दिलाने एवं अलीगढ़ महानगर का नाम पूरे भारत में रोशन करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसी तरह डबल ए ब्रदर्स भी अलीगढ़ में अब किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है क्यूंकि वो निरंतर अलीगढ़ की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने, भारतीय सभ्यता एवं वैदिक संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने एवं समाज में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंगर आयुष सक्सैना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था द्वारा सम्मानित किये जाने के अवसर पर सुमित सर्राफ जी ने डबल ए ब्रदर्स का विशेष आभार व्यक्त किया एवं संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर अग्नेश यादव, विकास चौधरी, धर्मेश शर्मा एवं हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित रहा।