रिपो. अभिषेक चौधरी
अलीगढ़ हरदुआगंज क्षेत्र के गाँव इब्राहिमाबाद में आज पत्नी के मायके से न आने पर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पिछले चार माह से दंपति के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोहल्ला इब्राहिमाबाद निवासी नरेश (28 वर्ष) पुत्र मदनपाल मजदूरी करता था। परिवार में एक बेटा व पत्नी है। पुलिस के अनुसार पिछले कई महीनों से दंपति के बीच विवाद चल रहा था। चार माह पहले पत्नी बेटे को लेकर मायके चली गई। मंगलवार को नरेश पत्नी को बुलाने ससुराल पालीमुकीमपुर गया था। आरोप है कि पत्नी ने ससुराल आने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर नरेश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ती देख परिजनों को शक हुआ। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुचे, जहां से डाक्टरों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। गुरुवार को उपचार के दौरान नरेश ने दम तोड़ दिया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।