रिपो. अभिषेक चौधरी
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के माछुआ रजवाहा में एक में मासूम बालक का शव स्कूल ड्रेस में मिलने से लोगो में दहशत फैला गई। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को रजवाहे से निकाला कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, जहां पुलिस को ज्ञात हुआ कि मृतक छात्र बुलन्दशहर के एक विद्यालय से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ था, लापता कक्षा 2 के छात्र हर्ष का 24 घंटे बाद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके में मछुआ रजवाहे में शव उतरता मिला, मासूम छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचा तो जहां मृतक छात्र के परिजनों ने अपाहण कर शव नहर में फेंकने की आशंका जताई है, मृतक छात्र के परिजनों का कहना है कि मासूम छात्र का अपहरण के बाद हत्या कर शव नहर में फेंका है, अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके से एक रजवाहे में पड़ा मिला मासूम छात्र के शव की शिनाख्त कराने बुलन्दशहर पुलिस छात्र के परिजनों के साथ अलीगढ़ पहुंची और शव की शिनाख्त कराई, मृतक के माता पिता ने मासूम छात्र की हर्ष के रूप में शिनाख्त कर ली । घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।