रिपो० जोगेंद्र सागर
बुलंदशहर/सिकंदराबाद। सिकंदराबाद के गांव सरायघासी के जंगलों में युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि युवक की हत्या कर पेड़ से लटका दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
खेत में लगे शीशम की पेड़ पर लटका मिला शव
प्राप्त जानकारी के सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव सरायघासी के जंगल में ग्रामीण दोपहर के समय खेतों की तरफ गए। ग्रामीणों ने देखा कि एक खेत में शीशम की पेड़ से युवक का शव लटका हुआ है। शव की सूचना मिलने पर आसपास के गांव के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि वह खेतों पर आए तो उन्हें घटना की जानकारी लगी। आसपास क्षेत्र में लोगों को सूचित किया तथा शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। मृतक की उम्र 28 वर्ष के करीब है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को लटकाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त
कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव पेड़ से लटका हुआ था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की हत्या हुई है अथवा यह आत्महत्या का मामला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा।
बुलंदशहर। हाइवे पर दंपत्ति का हाईवोल्टेज ड्रामा : पति शराब पीकर घर आया तो दोनों ने किया, हंगामा
खुर्जा में हाईवे पर बस अड्डे के पास शुक्रवार को एक दंपत्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दंपत्ति में झगड़ा होता देख भीड़ जमा हो गई। किसी प्रकार दोनों को समझाकर शांत कराया गया। पति के शराब पीने से पत्नी नाराज रहती थी, जिस कारण दोनों में विवाद हुआ।
सड़क पर जाम लगने से वाहनों की लगी कतार
घर से बचकर महिला हाईवे स्थित रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचे गई। पीछे--पीछे पति भी वहां पहुंच गया। जिसके बाद महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच सड़क पर जाम लग गया। वाहनों की कतार लग गई। दंपत्ति में हाई वोल्टेज ड्रामा होता देख मौके पर भीड़ लग गई। किसी तरह लोगों ने मियां--बीवी को समझाकर शांत कराया। इसके बाद दोनों घर चले गए। वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।