रिपो० लाल सिंह
बुलंदशर/अनूपशहर। अनूपशहर में उप निबंधक कार्यालय में कार्यरत युवक लापता हो गया। परिवार वालों का कहना है कि वह आफिस के लिये निकला था लेकिन ऑफिस पहुंचा नहीं और रात तक घर भी नहीं लौटा।
अनूपशहर के मोहल्ला पवित्रपुरी निवासी लापता आशुतोष शर्मा के भाई सभासद शैलेंद्र ने बताया कि उप निबंधक कार्यालय में कार्यरत भाई गुरुवार सुबह घर से रजिस्ट्री ऑफिस के लिए निकला था। लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचा। उसका अभी तक कहीं कोई सुराग नहीं मिला है।
गुमशुदगी दर्ज कराई
पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा के मुताबिक कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर आशुतोष की तलाश की जा रही है।
परिवार ने अनहोनी की जताई आशंका
परिजनों ने आशू के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस से आशु को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय ने बताया कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। सर्विसलांस टीम को अलर्ट पर रखा गया है। बुलंदशहर से सटे जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।