रिपो० राजेश शर्मा
बुलंदशहर/शिकारपुर। शिकारपुर विकास मंच की टीम ने ठाना लिया है कि सरकारी डिग्री कॉलिज व औघोगिक क्षेत्र की मुहिम को आगे निरन्तर जारी रखना है शिकारपुर विकास मंच के विधानसभा संयोजक ललित चौधरी को बनाया गया।
ललित चौधरी का कहना है कि कार्य पद्धति के अनुसार बिन्दुओं पर कार्य किया जाएगा, जिसके अनुसार पूरी टीम कार्य करेगी। जिसमे शिकारपुर विधानसभा की जनता अपना पूर्ण सहयोग के लिए साथ है। वही शिकारपुर विकास मंच संगठन के संयोजक / संरक्षक रिंकेश कुमार वत्स की रूप रेखा पर पर कार्य किया जाएगा।
वहीं सोशल मीडिया पर और भी अन्य माध्यमों से ललित चौधरी को विकास मंच के विधान सभा संयोजक बनाने पर विकास मंच की टीम और जानता ने ललित चौधरी को बधाई दी है।
शिकारपुर विकास मंच के पदाधिकारी निखिल शर्मा, ने बताया कि शिकारपुर विकास मंच की टीम में जो अपनी जिम्मेदारी से जो कार्य कर रहा है और इसी प्रकार करता रंहेगे।
शिकारपुर विकास मंच के पदाधिकारी/महासचिव रोविन चौधरी, ने बताया कि शिकारपुर विकास मंच की टीम सरकारी डिग्री कॉलिज व औघोगिक क्षेत्र की मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य करती रहेगी।