बुलंदशहर। तहसीलदार प्रशासन की उपस्थित में कुख्यात अपराधी मुकेश हजरतपुरिया की सम्पत्ति कुर्क की गई : कुख्यात अपराधी ने की थी हत्या, लूट, रंगदारी जैसी घटनाएं - लगभग 46.78 लाख रुपये सम्पत्ति कुर्क

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। बुलन्दशहर जिलाधिकारी बुलन्दशहर के आदेश के अनुपालन में शिकारपुर तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार अहमदगढ द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर कुख्यात अपराधी मुकेश पुत्र यशपाल निवासी ग्राम हजरतपुर थाना अहमदगढ़ द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजिय क्रय की गयी। 

अचल सम्पत्ति (अनुमानित कीमत 46,78,650/- रुपये) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1)के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये जब्त किया गया है गांव हजरतपुर नगला में मुनादी कराकर सम्पत्ति कुर्क का बोर्ड लगाया गया है।

कुख्यात अपराधी मुकेश हजरतपुरिया की जब्त की गयी सम्पत्ति कृषि भूमि रकबा 1.2645 हे. कुल कीमत लगभग 46.78 लाख रुपये अभियुक्त मुकेश हजरतपुरिया का आपराधिक इतिहास लगभग तीन दर्जन विभिन्न जनपद एवं विभिन्न थानों में संगीन मुकदमे दर्ज है।

कार्यवाही करने वाली टीम में एसडीएम अरविंद कुमार सिंह, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, लेखपाल नीरज कुमार, लेखपाल हीरा सिंह, ग्राम प्रधान राजकुमार, राजस्व टीम, व अहमदगढ़ थाना प्रभारी, मय पुलिस टीम के उपस्थित रहे।


बुलंदशहर। रिजर्व पुलिस लाइन में वृक्षा रोपण कार्यक्रम एवं जागरुकता रैली का हुआ आयोजन

बुलन्दशहर। पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। डीएम एवं एसएसपी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्र, छात्रओं के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं मानव जीवन में वृक्षो के महत्व के सम्बन्ध में सम्बोधित कर जागरुक कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

इसके उपरान्त डीएम एवं एसएसपी व अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन परिसर एवं कालाआम स्थित मलका पार्क में पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किए गए। 

विभिन्न प्रजाति के छायादार व ऑक्सीजन वाले पेड़ रौपे गए इस अवसर पर डीएम एवं एसएसपी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि लगाए जा रहे पौधों के संरक्षण हेतु नियमित पानी खाद एवं ट्री गार्ड लगाया जाए वृक्षारोपण जागरूकता रैली का उद्देश्य यह है कि सभी जनपदवासी पर्यावरण को स्वच्छ बनाने एवं शुद्ध हवा के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करते हुए उसका संरक्षण करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी पौधा लगाए जाने के लिए प्रेरित करें।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال