ब्यूरो ललित चौधरी
नगरपालिका के विकास के कार्यों उस समय पोल खुल गई जब भाजपा के सदर विधायक को बीसा कालोनी में सड़क पर भरा पानी बाल्टी से निकालना पड़ा। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शहर की बीसा कालोनी के लोगों के मुताबिक, बरसात शुरू होने से महीनों पहले से सड़क पर पानी भरा है। भाजपा के पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग ने सुनवाई नहीं की तो वे शुक्रवार शाम भाजपा के सदर विधायक प्रदीप चौधरी के पास पहुंचे। विधायक समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और बाल्टी से पानी निकालना शुरू कर दिया।
लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस दौरान बच्चों ने जिंदाबाद के नारे लगाए। उधर, रालोद नेता सुनील चरौरा और कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रशांत वाल्मीकि का कहना है कि 15 साल से भाजपा के ही चेयरमैन हैं और सरकार भी भाजपा की है। इसके बाद भी यह हाल है तो विधायक को स्वयं सोचना चाहिए।
बुलंदशहर। बुलंदशहर में बारिश के चलते, रोड पर पानी जमा होने की शिकायत मिलने पर बीजेपी विधायक ने कॉलोनी में पहुंच कर बाल्टी से पानी निकालने का काम किया। अपने समर्थकों के साथ शनिवार को शहर की बीसा कॉलोनी पहुंचे बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी गंदे पानी को बाल्टी से निकालते दिखाई दिए। साथ ही विधायक ने कॉलोनी वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने का भी आश्वासन दिया।
जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली क्षेत्र के बीसा कॉलोनी में काफी समय से बारिश आने के चलते रोड पर गंदा पानी भर गया और यहां का रास्ता नाले में तब्दील हो गया है। उधर, शहर में तेज बारिश होने की वजह से हालात और बिगड़ गए, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इस दौरान स्कूली बच्चों को भी गंदे पानी से दो चार होना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं पानी भरे होने के चलेत कई बाइक और साइकिल सवार पानी में गिर भी चुके हैं। शिकायत मिलने के बाद बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी अपने समर्थकों के साथ कॉलोनी पहुंच गए। यहां विधायक प्रदीप चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ रोड पर भरे गंदे पानी को बाल्टी से निकालने का काम किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
उधर, स्थानीय निवासी मुकीम सिंह ने बताया कि हम लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है। पहली बार बीजेपी विधायक कॉलोनी में आए और उन्होंने आश्वासन दिया है। बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी का ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर कॉलोनी गए थे, वहां पर गंदा पानी भर रहा था। जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।