ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर/खुर्जा। बुलंदशहर में बुधवार शाम खुर्जा कस्बे के पास एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की पत्नी एक नहर में मृत पाई गई। वहीं इस बीच पीड़िता के पिता ने उसके पति और चार अन्य के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।
अनूप शहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बावड़ी निवासी संदीप ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 30 साल के बेटे प्रशांत कुमार की पत्नी महक घर से लापता हो गई है।
नहर में मिला चार्टर्ड एकाउंटेंट की पत्नी का शव
महक एक कंपनी सेक्रेटरी भी थी। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सैमदा नहर पुल के पास एक महिला का शव नहर में पड़ा है। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया और उसकी पहचान महक के रूप में की। बुलंदशहर के तेलीवाड़ा निवासी महिला के पिता अश्विनी कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के लापता होने की खबर ससुराल से मिली।
दहेज को लेकर बेटी की हत्या का पिता ने लगाया आरोप
वहीं महिला के पिता अश्वनी ने दहेज को लेकर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत दी है। अश्विनी की शिकायत के आधार पर महक के पति, उसकी सास, ससुर और भाभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बुलंदशहर। जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क : जिले में शांतिपूर्वक अदा की गई जुमे की नमाज
बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के वाशिंदों ने एक बार फिर शांति का संदेश दिया। पूरे जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। इस दौरान डीएम, एसएसपी समेत तमाम अधिकारी लगातार सड़कों पर गश्त करते नजर आए।
सभी धार्मिकस्थलों के बाहर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन कैमरों से भी संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी गई।
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों से बातचीत कर उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आह्वान किया गया था। इसका असर भी नजर आ रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कहीं कोई हंगामा नहीं हुआ। वैसे तो जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई। सुबह से ही धार्मिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
जिले को सात जोन और 27 सेक्टरों में बांटते हुए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की डयूटी लगाई गई थी। हर जोन एवं सेक्टर में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गश्त करते नजर आए। नगर के ऊपरकोट क्षेत्र में सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। जामा मस्जिद, काली मस्जिद समेत ऊपरकोट क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक मस्जिदों में मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने नमाज अदा की। ड्रोन कैमरों से संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी गई।