रिपो० राजेश शर्मा
बुलंदशहर/सीटी। बुलंदशहर की ब्रज बिहार कॉलोनी में शुक्रवार की देर शाम मकान के बंटवारे को लेकर तीनों भाइयों में मारपीट हो गई। मारपीट में परिवार के दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
बृज बिहार निवासी सुरेश अमित और किशोर का एक दादा लाई मकान ब्रज बिहार कॉलोनी में बना हुआ है। शुक्रवार की देर शाम तीनो भाई मकान के बंटवारे को लेकर एक साथ बैठे हुए थे। उसके बाद किसी बात को लेकर तीनों भाइयों में पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी। मारपीट में सुरेश, अमित, किशोर, मधु और मिथलेश समित पांच लोग घायल हो गए।
घायलों को हल्का उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पारिवारिक मामले में विवाद हो गया था। उसके बाद तीनों भाइयों में समझौता हो गया था।